IPL 2024 Pahle ही हार्दिक पांड्या की कप्तान बाली मुंबई इंडियंस को एक तगड़ा झटका लग सकता है स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का कुछ टाइम पहले फिटनेस टेस्ट हुआ था और वो फेल हो गए थे . अब उनका दूसरा टेस्ट भी होना है अगर वो यूएस टेस्ट मैं फेल होते हैं तो पूरे आईपीएल 2024 से बाहर हो जाएंगे
IPL 2024 KA आगाज 22 March को होना है लेकिन उससे पहले ही Mumbai INDIANS के Star PLAYER में से एक सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. चोट से ठीक होकर सूर्य ने National Fitness Academy (NCA) का Fitness Test पास नहीं किया है. सूर्य का हाल ही मैं पहला फिटनेस टेस्ट हुआ था जिसमें बो फेल हो गए थे। मगर अब सूर्य का दूसरा फिटनेस टेस्ट होना बाकी है ऐसे में ये दूसरा टेस्ट किसी अग्निपरीक्षा से काम नहीं रहेगा।
अगर सूर्य इस टेस्ट में फेल होते हैं तो आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते है। पहले टेस्ट में फेल होने के बाद सूर्य कुमार यादव ने सोशियोल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। सूर्य कुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक टूटे दिल का इमोजी शेयर किया था। इस पोस्ट के माध्यम् से शायद उन्होंने यही संदेश दिया है कि वो फिटनेस टेस्ट में फेल होने के कारण निराश है.